ipl 2024 kkr win final आईपीएल 2024 दस साल बाद जीता कोलकाता तीसरी बार बना चैंपियन

ipl 2024 kkr win final  आईपीएल 2024 दस साल बाद जीता कोलकाता तीसरी बार बना चैंपियन

ipl 2024 kkr final win

आईपीएल 2024 का किताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद जीत लिया है

ipl 2024 kkr win final

आईपीएल 2024 फाइनल का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स वीएस सनराजइर्स हैदराबाद के बीच रविवार को खेला गया

जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कियाहालांकि उसके इस फैसले को वैभव अरोरा

ने गलत साबित करते हुए अभिषेक शर्मा को पहले ही ओवर में आउट कर दियाऔर सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका दे दिया

इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसका पहला विकेट पहले ही ओवर में आउट हो गया

यहां सिलसिला यहीं नहीं रुका और अपनी पहली ही गेंद पर मचल स्टार्क ने ट्रेविस हेड को भी बोल्ड कर दिया और सनराइजर्स हैदराबाद को

दूसरा झटका दे दियालगातार दो विकेट लिए जाने से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दबाव में आ गई

उसके बाद मैदान पर उतरे बल्लेबाजी करने के लिए राहुल त्रिपाठी भी कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए और मात्र 13 गेंद का सामना

करते हुए एक चौके की मदद से नवरंग ही बना सके उनको भी स्टार्ट ने आउट कर दिया

सनराइजर्स हैदराबाद के विक्कटो का सिलसिला यहीं नहीं रुका और एडम अकरम भी मात्र 23 गेंद का सामना करते हुए

तीन चौकों की मदद से मात्र 20 रन ही बना सके और हैदराबाद का चौथा विकेट आउट हो गया

इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के लगातार विकेट गिरते रहे और हैदराबाद फाइनल के दबाव को नहीं झेल पाय

टॉप आर्डर हुवा नाकाम ipl 2024 kkr win final

सनराइजर्स हैदराबाद की टॉप ऑर्डर रीड की हड्डी हुआ करती थी लेकिन आईपीएल के फाइनल में टॉप ऑर्डर ही उनका नाकाम ही हो गया और उनके सलामी बल्लेबाज और शुरुआती चार बल्लेबाज क्यों ज्यादा खास नहीं कर पाए और सभी साधारण रन बनाकर चलते बने अभिषेक शर्मा ने दो तो वही ट्रैवल सेट अपना खाता भी नहीं खोल पाया तो वही राहुल त्रिपाठी ने जो रनों का योगदान दिया साथ ही मार कर मात्र 20 रन ही बना पाए इस तरह से सनराइजर्स के चार शुरुआती विकेट जल्दी आउट हो गए

लोअर आर्डर ने किया संघर्ष ipl 2024 kkr win final

कप्तान पेट कमेंट्स और जयदेव उनदकत ने काफी संघर्ष किया साथी साथ शाहबाज अहमद ने भी काफी संघर्ष किया

कप्तान पेट Cummins ने सबसे ज्यादा टीम के लिए 24 रनों की पारी खेलीउन्होंने 19 गेंद का सामना

करते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेलीवही जयदेव उनदकत ने

काफी संघर्ष किया और मात्र 11 गेंद का सामना करते हुए सिर्फ 4 ही बना सकेइस तरह से टीम 20 बार

भी नहीं खेल सकी और मात्र 18 पॉइंट 3 औरों में 113 रनों के स्कोर पर सिमट गई

और कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के ट्रॉफी जीतने के लिए 114 रनों का टारगेट दिया

https://www.youtube.com/watch?v=_7h5f2CwSOQ

ipl 2024 kkr win final

मिचेल स्टार्क का आया तूफान ipl 2024 kkr win final

मिचेल स्टार्क  ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की कमर तोड़ दी स्टार्क ने मात्र तीन ओवर में 14

रन करते हुए दो विकेट लिए और सनराइजर्स हैदराबाद को बड़े-बड़े झटके दिए राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा को उन्होंने आउट किया

वेंकटेश अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी ipl 2024 kkr win final

कोलकाता नाइट राइडर्स की भी शुरुआत खराब रही क्योंकि सुनील नारायण मात्र 6 रन बनाकर दूसरी

ही जन पर आउट हो गए लेकिन उसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश

अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी

वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मात्र 26 जनवरी का सामना करते हुए चार चौके और

तीन सिक्स  की मदद से शानदार 52 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी

वही गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद का सामना करते हुए 5 चौकों और दो छक्कों की

मदद से 39 रनों की एक शानदार पारी खेली जो टीम के लिए जीत में हम भूमिका निभाने में कामयाब रही

इस तरह से कोलकाता ने मात्र 10 पॉइंट तीन ओवर में ही 114 बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया

तीसरी बार बनी चैंपियन कोलकाता ipl 2024 kkr win final

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीते ही उन्होंने आईपीएल का या तीसरा खिताब जीत लिया है

इस साल आईपीएल 2024 के सीजन में कोलकाता ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से आईपीएल के ट्रॉफी को अपने नाम किया है

सुनील नारायण को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया

उन्होंने सेशन  बैट और  गेंद दोनों से कमाल किया है

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साहिबाबाद अहमद और कप्तान पेट कमेंट्स ने एक-एक विकेट लिया

रीड more https://cricketadda.org/ipl-2024-play-off-scenario-points-table/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top